दाऊपारा मुंगेली में धान खरीदी नहीं होने के मामले पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान
सीसीबी नोडल अधिकारी और समिति प्रभारी को नोटिस जारी जिले में धान खरीदी बंद नहीं होनी चाहिए – कलेक्टर मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻//खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में दाऊपारा मुंगेली समिति में धान खरीदी नहीं होने के मामले पर कलेक्टर श्री राहुल देव ने तत्काल संज्ञान में लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समिति में पहुंचकर…