ठंड की रात में अस्पताल के बाहर सिसकती रही महिला, साथ में था नौ माह के बच्चे का शव
नारायणपुर: जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है. कड़ाके की ठंड में एक महिला 9 माह के बच्चे के शव को गोद रख कर रोती रही. मगर अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई फ़िक्र नहीं थी. रोती महिला को तहसीलदार ने मदद की. बता दें, ग्राम बाहकेर निवासी परिजन अपने 9 माह के बच्चे को बीमारी…