दो सगे भाईयों की हत्या कर फरार हुये आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने रायपुर एवं नवागढ़ से किया गिरफ्तार
मुँगेली ✍🏻प्रार्थी नरेन्द्र पाटले पिता तोरन पाटले उम्र 31 सा. बुधवारा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के रिपोर्ट आरोपी पिता तोरन पाटले, भाई केजूराम पाटले, माखन, रामबली, गेंदलाल, लल्ला उर्फ जागेन्द्र, मिनाक्षी, रजनी, चितरेखा के विरूद्ध दिनांक 25.08.2024 को अपराध क्र. 72/2024 धारा 103(1),109(1) 191(2), 191(3), 190, 61 (2)(।) बी.एन.एस पंजीबद्ध किया गया था।ःः आरोपी केजूराम…