*व्यापारी लीडर सम्मेलन में शामिल हुआ चेंबर का पदाधिकारी मंडल*
*छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह जी से हुई मुलाकात*

दिल्ली✍️आज दिल्ली के अम्बेडकर इंटरनेशनल भवन में आयोजित एंटरप्रेन्योर्स एंड ट्रेडर्स लीडरशिप समिट में “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर आयोजित सेमिनार केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जी, केंद्रीय कृषी मंत्री शिवराज सिंह चौहान की आतिथ्य में सम्पन हुआ।*
*जिसमे देश भर से प्रमुख व्यापारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर्स आफ कामर्स का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ।*
*चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने पीयूष गोयल से व्यापारी समस्या पर विस्तृत चर्चा कर रायपुर में चैंबर के वार्षिक अधिवेशन में आने का निमंत्रण दिया।*
*प्रतिनिधि मंडल में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीस के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी,महामंत्री अजय भसीन प्रमुख सलाहकार लाभचंद बाफना, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी,ललित जयसिंग,जसप्रीत सिंह सलुजा,वाइस चेयरमैन चेतन तरवानी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सेतपाल,लोकेश चंद्रकांत जैन,पंकज जैन आर्यन सुन्दरानी,मुकेश गर्ग,(सूरजपुर) सुरेश कृपलानी(सक्ति),राजा माखीजा (राजनांदगांव) उपस्थित रहे।*


