Uncategorized
*छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव :जिला जेल मुंगेली में विशेष संगोष्ठी का आयोजन*
*कैदियों को मिला कानूनी जागरूकता एवं सामाजिक बदलावों का ज्ञान*

मुगेली,
छत्तीसगढ़ रजत वर्ष के अवसर पर जिला जेल मुंगेली में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल मुंगेली के चीफ श्री टीकम चंद्राकर द्वारा राज्य के निर्माण के समय से लेकर अब तक हुए संवैधानिक एवं सामाजिक बदलावों पर विस्तृत जानकारी दी गई। राज्य निर्माण के 25 वर्षों में हुए विकास एवं परिवर्तन पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक सुश्री ममता पटेल ने बताया कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार एवं जेल प्रशासन के निर्देशानुसार समय-समय पर इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ताकि कैदियों को कानूनी एवं सामाजिक सुधार की दिशा में जागरूक किया जा सके।उन्होंने कहा कि यह पहल कैदियों के पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।
Advertisement





