Breaking

छग स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ मुंगेली ने दो सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

मुंगेली /छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ मुंगेली के जिला अध्यक्ष उमाशंकर साहू के नेतृत्त्व में मुंगेली विकासखंड अंतर्गत कार्यरत संविदा शिक्षक एवं कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली के माध्यम से माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ध्यानाकर्षण ज्ञापन सौपा। जिला अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि राज्य में 751 आत्मानंद विद्यालय संचालित है| जिसमे आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार के प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद लगभग 5 लाख छात्र अध्यनरत है,जिन्हे पढ़ाने-लिखाने में लगे शिक्षक एवं कर्मचारी विगत 5 वर्ष से पूर्व में निर्धारित एक मुश्त मानदेय पर संविदा कर्मचारी के रूप में ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं नियमित शिक्षक कर्मचारियों की भांति दे रहे हैं । ज्ञात है की राज्य शासन द्वारा सभी संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि करने का आदेश दिया गया है। परन्तु उक्त आदेश का लाभ पी एम श्री/स्वामी आत्मानंद मे कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नही मिल पा रहा है। साथ ही तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में उक्त विद्यालयों के संचालन समिति को भंग कर शिक्षा विभाग में संविलन करने की घोषणा की थी, जिस पर आज तक अमल नही हो पाया है। जिससे इन विद्यालयों में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को शासन के विभिन नीतियों से वंचित होना पड़ रहा है। इस स्थिति में बढती महंगाई से इन कर्मचारियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इन समस्याओं को शासन के संज्ञान में लाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल को माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमाशंकर साहू , उपाध्यक्ष श्रीमती अलका मिश्रा एवं राहुल वर्मा,सचिव डुलेश गबेल, संघ के अनुभवी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती एस दत्ता, के साथ श्रीमती वन्दिता गुप्ता, रंजिता केवट,रूहि फतिमा, सविता देवांगन,डीकेश्वरी श्रीवास सुश्री अमृता पात्रे, संध्या कुजूर,ज्योति जायसवाल,यीतेश्वरी ठाकुर,हरिशंकर गुप्ता, राजेंद्र साहू, नवीन रात्रे, राहुल यादव,रविकांत मनहर सहित सेजेस विद्यालयों के शिक्षकगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *