मुंगेली। शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली में कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के द्वारा गालिब एकेडमी हजरत निजामुद्दीन बस्ती दिल्ली में नेशनल उर्दू अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें देश भर से उर्दू भाषा से संबंधित विख्यात लोगो को एवं उर्दू के विकास और उद्भव के लिए कार्य करने वालों शिक्षक व मुल्क से प्रवक्ताओं, प्रोफेसरों और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार जैसे उल्लेखनीय कार्य करने पर साथ ही किसी भी शिक्षक – शिक्षिकाओं या कर्मचारी द्वारा विद्यालयों , कॉलेज या डिग्री कॉलेज के लिए किए गए योगदान के लिए भारत के सभी राज्यों से 50 शिक्षक शिक्षिकाओं और प्रोफेसरों को चुना गया जिन्हें ग़ालिब एकेडमी दिल्ली में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया । उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से भी एक मात्र शिक्षिका श्रीमती सायरा बानो को इस नेशनल उर्दू अवार्ड 2024 के लिए चुना गया । जो अभी वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला देवगांव में प्रधान पाठिका के पद पर पदस्थ है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के पवन अवसर पर गालिब एकेडमी हजरत निजामुद्दीन बस्ती, दिल्ली में इन्हें नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्रीमती सायरा बानो की नियुक्ति वर्ष 1996 में बतौर उर्दू शिक्षक के रूप में हुई थी जिसके बाद करीबन 22 वर्षों तक उन्होंने प्राइमरी के बच्चों को उर्दू की भाषा से परिचय कराकर उर्दू भाषा का ज्ञान दिया । इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड से होने वाले अदीब, माहिर, मोअल्लिम, कामिल आदि के परीक्षाओं में भी युवाओं को प्रेरित कर उर्दू माध्यम से परीक्षा दिलवाया अब तक इनके द्वारा लगभग 1500 से अधिक बच्चों को उर्दू भाषा से परिचय कराया एवं उर्दू भाषा का ज्ञान दिया गया। वर्ष 2022 में पदोन्नति के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला देवगांव में प्रधान पाठिका के रूप में पदस्थ किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के गालिब एकेडमी में 5 सितंबर की सुबह 10 बजे से शुरू हो कर शाम 5 बजे तक चला जिस में अतिथि के रूप में कौमी उर्दू शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल अली गुर्जर, शिक्षा अधिकारी दिल्ली, आरवी डिग्री कॉलेज आगरा के प्रिंसिपल मो. असलम, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जिया उल रहमान, सुप्रीम कोर्ट वालिक विजेंद्र कसाना सहित देश के बड़े दिग्गज लोग शामिल रहे। वही नेशनल अवार्ड मिलने से शहर, समाज और शिक्षक जगत में खुशी का माहौल है अवार्ड मिलने के बाद श्रीमती सायरा बानो को देवरी संकुल के संकुल समन्वयक रामावतार पटेल, बरेला संकुल समन्वयक गौकरण डिंडोले सहित स्कूल के शिक्षको, दोस्तो और रिश्तेदारों ने बधाई दी ।