Breaking

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में आज बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया


मुंगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट न में आज बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पी डाहीरे एवं अध्यक्ष उमाकांत मिरीके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना पूजन के साथ प्रारंभ किया गया किया गया इस अवसर पर पंडित नेहरू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया lबाल दिवस पर अपना विचार रखते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रतिवर्ष बाल दिवस को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाया जाता हैl अध्यक्षता करते हुए उमाकांत मिरी ने बताया कि बाल दिवस के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निकलने का मौका मिलता है l लालाराम घृत लहरे एवं ज्योति सिंह ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि बाल दिवस के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही बच्चों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया

lइस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता मेकुमारी देव की प्रथम दामिनी साहू ड्यूटी भगवती पटेल तृतीय कविता लेखन में बृजेश्वरी सप्रे प्रथम राधिका गुप्ता द्वितीय पुष्पराज साहू तृतीय नारा लेखन में मधु साहू प्रथम प्रीति साहू द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राधिका गुप्ता प्रथम सेवक राम साहू द्वितीय देवेंद्र सप्रे तृतीय पोस्टर प्रतियोगिता में प्रमिला मरकाम प्रथम भामिनि पटेल द्वितीय एवं माधुरी प्रजापति तृतीय गीत प्रतियोगिता में तृप्ति मानिकपुरी सेवक साहू द्वितीय स्थान पर रहेl सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन मोहन उपाध्याय द्वारा किया गया इस अवसर पर अशोक सियारे, अमीन सोनवानी ज्योति सिंह सुषमा गुप्ता दयालु दास मानिकपुरी एल एन जोशी, मीरकंठ साहू सैनिक समस्त व्याख्याता उपस्थित रहे उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page