कस्तूरबा कन्या विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण कार्यक्रम संपन्न

मुंगेली। स्थानीय कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, विनोबा नगर मुंगेली में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में होम्योपैथिक विभाग से डॉ. गुंजन तिवारी (होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी) एवं डॉ. प्रगति कौशिक (आयुष विभाग विशेषज्ञ चिकित्सक) ने जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में मोटापा एवं उसकी रोकथाम पर विशेष ध्यान देते हुए छात्र-छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक औषधियों का वितरण किया।इस आयोजन में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विद्यालय के आग्रह पर अगले माह पुनः एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी। विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मदत्त त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं।





