[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]
प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर चुनावी प्रक्रिया तेज़ हो गई है। 18 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद किसी भी दिन आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए 17 जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 3:30 बजे नया रायपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें कलेक्टरों को चुनाव की तैयारियों पर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में साफ तौर पर उल्लेख है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव जनवरी और फरवरी महीने में संपन्न कराए जाएंगे। इसके आधार पर यह स्पष्ट है कि जनवरी में आचार संहिता लागू होगी और फरवरी में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।