मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित जिले के युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एवं एस.पी से सौजन्य भेंट-मुलाकात की। उन्होंने परीक्षा में सफल युवाओं को बधाई देते हुए अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने चयनित युवाओं को जीवन में अनुशासन अपनाने और कानून एवं व्यवस्था की बेहतर समझ के साथ कार्य करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का जनता से सीधा संपर्क होता है इसलिए अपने कार्य क्षेत्र में मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करें और समाज के लिए मिसाल बनें। एस पी भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस और प्रशासन गाड़ी के दो पहिए की तरह हैं। उन्होंने चयनित युवाओं को बेहतर समन्वय अनुशासन और संवेदनशीलता से कार्य करने प्रोत्साहित किया।