Breaking

आधी रात एकाएक निरीक्षण में जरहागाँव थाने पहुंचे कलेक्टर और एसपी


कलेक्टर द्वारा थाने की कार्यवाही और नए कानून के संबंध में भी चर्चा की गई

मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बीती रात जरहागाँव थाने का औचक निरीक्षण किया।कलक्टर राहुल देव ने कहा कि अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच करें। साथ ही संदिग्ध वाहनों की पड़ताल कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जहां भी मामला संदिग्ध लगे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने रात एक बजे को जरहागाँव थाने पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण किया। एसपी को अचानक थाने में देख स्टाफ हक्का बक्का रह गया। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने रात एक बजे बजे जरहागाँव थाने में रात्रि में डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान थाना के महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही थाना स्टाफ को रात्रि में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा थाने में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने की समझाइश भी दी गई। एसपी ने एफआरवी को चेक कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता पूर्ण तरीके से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित भी किया। इस दौरान थाना प्रभारी एवं थाने का रात्रि डयूटी में तैनात स्टाफ उपस्थित रहा। निरीक्षण के दौरान एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने थाना प्रभारी व स्टाफ को निर्देश दिए कि गांवों में भ्रमण कर सतत निगरानी रखें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों से लगातार पुलिस को मित्रवत व्यवहार रखने की सलाह भी दी। ताकि ग्रामीण खुलकर पुलिस को सारी जानकारी दे सके। एसपी ने संवेदनशील गांवों में भी पुलिस बल की निगरानी बढ़ाने को कहा। साथ ही जरहागाँव थाना क्षेत्र की सीमा बिलासपुर बार्डर से जुड़ने के कारण एसपी ने वहां वाहनों की चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान उन्होंने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन भी किया। बारीकी से वाहनों पर रखें नजर कलक्टर राहुल देव ने सीमावर्ती क्षेत्र में गुजरने वाले सभी वाहनों की मुस्तैदी से जांच करने और अवैध एवं संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय में अवैध शराब, अन्य सामग्रियों के परिवहन के मामले सामने आते हैं। इन सभी पर बारीकी से नजर रखने और उन पर कार्रवाई बेहद जरूरी है।

जिला पुलिस का औचक कांबिंग गस्त

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में औचक कांबिंग गश्त की गई गश्त दौरान तेज रफ्तार वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइश एवं चलानी कार्यवाही की गई साथ ही रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछ ताछ कर शहर के गली मोहल्लों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त की गई, अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार जिले के सभी क्षेत्र में इस तरह की कांबिंग गश्त की कार्यवाही की जा रही है, जिससे जिले में संपत्ति संबंधी अपराध में कमी आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page