Uncategorized

अतिक्रमण एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करें – कलेक्टर


जनदर्शन के प्रकरणों का संवेदनशीलता से निराकरण करने के दिए निर्देश

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को संबंधित थाना प्रभारियों की बैठक लेकर शासकीय जमीन पर कब्जा सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर बॉन्ड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के अंदर क्षेत्र में तंबाकू सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं उचित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा जीवन ज्योति योजना अंतर्गत शिविर लगाकर शतप्रतिशत खाताधारकों का फार्म भरवाने और पात्र हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित करने के लिए कहा।

कार्य में लापरवाही पर लोरमी तहसीलदार को नोटिस जारी

          कलेक्टर ने जनदर्शन के महत्वपूर्ण प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को समय-सीमा में पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर लोरमी तहसीलदार श्री शेखर पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन बड़ी दूर-दूर से अपनी मांग एवं समस्याओं के लिए जनदर्शन में आते हैं, उनकी समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राजस्व प्रकरणों नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, फौती, त्रुटि सुधार आदि की समीक्षा की और निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

समितियों में धान को सुरक्षित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश

    कलेक्टर ने धान खरीदी की स्थिति एवं प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को धान का भौतिक सत्यापन करने एवं समितियों में धान को सुरक्षित रखने अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, वार्ड चलो अभियान, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, कॉल सेंटर में दर्ज प्रकरण, चिराग परियोजना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समय-सीमा में लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी  संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं जी. एल. यादव, श्रीमती मेनका प्रधान, जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  गिरीश रामटेके, लोरमी एसडीएम  अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम  बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!