अवैध जमीन बिक्री के मामले में भूमाफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर राहुल देव

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

शासन के खाते में निर्धारित शुल्क की राशि अनिवार्य रूप जमा कराने के दिए निर्देश

रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर

कलेक्टर-एसपी ने रजिस्ट्री कार्यालय मुंगेली का किया औचक निरीक्षण

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज रजिस्ट्री कार्यालय मुंगेली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अर्जी नवीस के दस्तावेजों की जांच कर पोर्टल में एंट्री का अवलोकन किया। इसके बाद कलेक्टर और एसपी ने रजिस्ट्री कार्यालय में नक्शा बटांकन और विभिन्न कारणों से रजिस्ट्री कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया को कंप्यूटर में बैठकर चरणबद्ध तरीके से अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि रजिस्ट्री कार्य में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा में रजिस्ट्री कार्य को पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


कलेक्टर ने रजिस्ट्री कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण करते हुए शासन के खाते में निर्धारित शुल्क की राशि अनिवार्य रूप से जमा करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री में चोरी की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कहीं भी भूमाफियाओं के द्वारा अवैध जमीन बिक्री की शिकायत पाई जाती है, तो इसे तत्काल संज्ञान में लाया जाए। इस पर जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, तहसीलदार और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *