Breaking

जिला जेल मुंगेली में पदमश्री डॉ. भारती बंधु का रंगारंग कार्यक्रम


मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻प्रदेश की जेलों में परिरूद्ध बंदियों को आध्यात्मिक एवं भजन-कीर्तन के माध्यम से मानसिक तनावों से दूर रखने के उद्देश्य से सगुण और निर्गुण परम्परा के भजन गायक पदमश्री डॉ. भारती बंधु के द्वारा छत्तीसगढ़ की जेलों में 22 जून, 2024 से कबीर स‌द्भावना यात्रा शुरू की गई है। इसी कड़ी में दिनांक 24.12.2024 को जिला जेल मुंगेली में डॉ. भारती बंधु एवं उनके सहयोगियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की ओर से श्रीमती नवनीत कौर छाबड़ा, एजिनल एस.पी. एवं जिला प्रशासन की ओर श्री कुणाल पाण्डेय, तहसीलदार उपस्थित हुए।

डॉ. भारती बंधु की गायकी देश ही नही विदेशों में भी प्रसिद्ध है। उन्हे 05 अप्रैल, 2013 को पदमश्री से नवाजा गया है। डॉ. भारती बंधु को भक्ति संगीत विरासत में मिला है, उनमें वे पाँचवी पीढ़ी है। अभी तक देश विदेश में 8500 से अधिक कार्यक्रम, 30 केन्द्रीय जेलों में कार्यक्रम, 30 विश्व विद्यालयों में कार्यक्रम कर चुके हैं एवं दस लाख से अधिक विद्यार्थियों को अपने कबीर गायन से परिचित करा चुके हैं।

सुश्री ममता पटेल सहायक जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला जेल मुंगेली में छ.ग. शासन, जिला प्रशसन एवं जेल प्रशासन के निर्देशनुसार समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम से बंदियों में नकारात्मक सोच दूर होती है तथा सकारात्मक सोच आती है तथा बंदी विनाश की ओर नही सृजन की ओर अग्रसर होते है एवं मानसिक शांति प्राप्त होती है। अगर आपकी सोच और नजरिया सकारात्मक है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है। इसलिये शांत रहे क्योंकि हमेशा के लिए कुछ भी नही रहता वक्त बदलता जरूर है। पदमश्री डॉ. भारती बंधु के सुमधुर भजन-कीर्तन से बंदीगण झूम उठे और उक्त कार्यक्रम में जिला जेल मुंगेली के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page