[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]
बिलासपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻– नगर निगम चुनाव में भाजपा की मेयर प्रत्याशी एल पद्मजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उठे विवाद पर बड़ा फैसला आ गया है। कांग्रेस की आपत्ति को जिला रिटर्निंग अफसर एआर कुरुवंशी ने खारिज कर दिया है।
बुधवार दोपहर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र को गलत ठहराते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने इस प्रमाण पत्र को जारी करने वाले अफसर के खिलाफ एफआईआर कराने की भी मांग की थी।