मुंगेली
शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा, लाली की मां भावुक—कहा एसपी साहब, आपने मेरी बेटी को मोक्ष दिलाया

मुगेली। शहीद एवं स्वर्गीय पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पुलिस विभाग की ओर से नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, पुलिस अधिकारियों और परिजनों की उपस्थिति में वातावरण भावुक हो गया।
कार्यक्रम मे कथा श्रवण के लिए पहुंची ‘लाली’ की मां का दर्द छलक पड़ा। कथा पंडाल में जैसे ही उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का हाथ थामा, उनकी आंखों से अश्रु झरने लगे। भर्राए स्वर में लाली की मां ने कहा—”एसपी साहब, आपने मेरी बेटी को मोक्ष दिला दिया।” इस मार्मिक क्षण को पंडाल में मौजूद हर शख्स ने गहरी संवेदना के साथ महसूस किया।
श्रीराम कथा वाचक द्वारा वर्णित प्रसंगों के बीच श्रद्धालुओं ने भी दिवंगत पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरा माहौल भक्तिभाव और भावनाओं से ओत-प्रोत रहा।
Advertisement





