Breaking

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र,

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻– छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शहर की जनता से ढेर सारे वादे किए। जिस निकाय में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी वहां इन वादों को पूरा किया जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज राजीव भवन रायपुर में घोषणा पत्र जारी किया, जिसका नाम “जन घोषणा पत्र” दिया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कन्या विवाह पर सामूदायिक भवन नि:शुल्क देने, स्कूली और कॉलेज छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकीन देने से लेकर स्कूल-कॉलेजों और चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया है।


बता दें नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने पहले ही अटल विश्वास पत्र जारी किया। भाजपा के बाद कांग्रेस ने अपना घोषण पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि निकायों में तालाबों का संरक्षण, सौन्दर्यीकरण की विशेष पहल की जाएगी। घाटों और तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था। निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

सभी चौक चौराहों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि महिला सुरक्षा की दृष्टि से सभी चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेज के पास में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बीपीएल कार्डधारियों के लिए श्रद्धांजलि राशि योजना की राशि 2000 से बढ़ाकर 5000 करेंगे। सम्पत्तिकर, समेकितकर और जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी। अगले 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है वहां सुविधा दी जाएगी। मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत और पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा।

सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी खोली जाएगी
कांग्रेस ने कहा है कि सभी निकाय में स्टूडेंट्स के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने सर्व-सुविधायुक्त फ्री लायब्रेरी खोला जाएगा। सभी वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। निकायों में दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क मिलेगा। यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जायेगा। शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। ठेला व्यवसायियों को संरक्षण दिया जाएगा और वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय के लिए जगह दी जाएगी।

सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा देंगे
सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लागू करेंगे। शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने अधिकार दिया जाएगा। सभी को पात्रतानुसार पेंशन सुविधा मिले ये सुनिश्चित किया जाएगा। जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टिफिकेट घर पहुंच सुविधा शुरू की जाएगी। युवाओं को रोजगार देने के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में यूथ हब बनाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे। संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर भुगतान करने पर विशेष छूट दी जाएगी। सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा। प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जायेगा। शहर को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *