प्रीतेश आर्य ✍🏻मुंगेली स्थानी मानस भवन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी एवं मातृ शक्ति के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद का साठवा स्थापना दिवस केंद्रीय सेवा विभाग के प्रमुख तथा भोपाल क्षेत्र के पालक अजेय पारिक के मुख्य अतिथि एवं परम सम्माननीय महंत रामरूप दास जी आश्रम को मद्कू मंदकूद्वीपकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत के उपाध्यक्ष सरल मोदी जी प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे विभाग मंत्री राजीव शर्मा सह मंत्री विकास शर्मा संरक्षक द्वय भैया लाल परिहार एवं संजीव गुप्ता जी एवं प्रांत सहसंयोजिका दुर्गा वाहिनी सुश्री प्रीति दवे जिला मुंगेली के अध्यक्ष दिनेश सोनी के द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया
दीप मंत्र नमामि और भारवी के द्वारा प्रस्तुत किया गया उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम वशिष्ठ प्रताप सिंह आग्रहवर्ती बाल स्वयंसेवक जिला मुंगेली के सहायक खाद्य अधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं विश्व हिंदू परिषद के विचारधारा को प्रस्तुत किया गया अजय पारीक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने उसके सत्वो मांन बिंदुओ तथा जीवन मूल्यों की रक्षा व संवर्धन करने विदेशस्थ हिंदुओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाने के साथ ही उनकी सहायता करना था विश्व हिंदू परिषद सभी समाज की संस्था है समाज के सभी जनजातिय क्षेत्र में सेवा कार्य कर रही है उनकी आवश्यकता अभाव को समझने का काम करते हैं हमारे सभी समाज विकास की गति में मिलकर चलने चाहिए सामाजिक समरसता बढ़ाना है भेदभाव का स्थान नहीं है उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने 50 लाख लोगों को धर्मांतरण से रोका और 18 लाख लोगों को वापस हिंदू धर्म में लाया लव जिहाद के 18000 मामलों में 8000 बहनों को हिन्दू धर्म में वापस लाए हैं अध्यक्षता कर रहे महंत रामरूप दास मंदकूद्वीप जी ने अपने उद्बोधन में मद्कूदीप आश्रम में हिंदुओं के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि विदेश से भी लोग मंदकूदीप को देखने आ रहे हैं मुंगेली वालों को भी आमंत्रित किए सत्यमेव जयते इसी आश्रम में पहली बार लिखा गया यह जानकारी भी दिए आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी एवं कार्यक्रम का संचालन सह मंत्री ब्रह्म दत्त त्रिपाठी के द्वारा किया गया के द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी की बहने पूरे क्षेत्र से उपस्थित थी प्रमुख रूप से प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे प्रांत के उपाध्यक्ष सरल मोदी संरक्षक भैया लाल जी परिहार संजीव गुप्ता प्रांत सहसंयोजीका दुर्गा वाहिनी सुश्री प्रीति दुबे मंत्री यशवंत परिहार जिला विशेष संपर्क प्रमुख पद्मराज सिंह रमेश कुलमित्र दीपक सोनकर जिला संयोजक बजरंग दल विश्वास महोबिया सामाजिक समरसता प्रमुख ,पुहुप राम साहू कार्यकारी अध्यक्ष, संतोष पाठक मठ-मंदिरों प्रमुख, संतोष जायसवाल सेवा प्रभारी प्रमुख , होरी लाल शर्मा सतंसग प्रभारी प्रमुख, गौ रक्षा प्रमुख मनीष वैष्णव जी , राम रक्षित सिंह गौ संवर्धन एवं गौ रक्षा प्रमुख एवं नगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह एवं खंड ग्राम समिति के सभी योगेश साहु जी पदाधिकारी गण उपस्थित थे