Uncategorized

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश, कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए


जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराने गंभीरतापूर्वक कार्य करें – कलेक्टर

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर राहुल देव ने आमलोगों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल उनके साथ मौजूद रहे। जनदर्शन में ग्राम मारूकापा के संदीप भार्गव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा टेपनल लगा दिया गया है, लेकिन पानी टंकी और पाइप लाईन अब तक नहीं बन पाया है, जिसके कारण ग्राम में पेयजल के लिए समस्या हो रही है। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को इसे गंभीरता से लेते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लेने और संबंधित ठेकेदार के माध्यम से कार्य को शीघ्र पूर्ण कराते हुए ग्रामीणों पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
लोरमी विकासखण्ड के ग्राम उरइकछार के स्वारथ लाल पटेल ने अपने खेत के रकबा में संशोधन कराने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सावां के श्याम प्रकाश राजूपत ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का लाभ दिलाने, मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम खाम्ही की मीना कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, जीवन लाल बंजारे ने बोधापारा से बोड़तरा तक सड़क चौड़ीकरण कराने, ग्राम रेहुंटा की आनंदबाई खाण्डे ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम करही के ग्रामीणों ने हाईवे में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर एवं एसपी ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं जी. एल. यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button