रायपुर ब्यूरो✍🏻 2025 के शुभ अवसर पर महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम रायपुर में आयोजित किया गया था लावण्या फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में, छत्तीसगढ़ की 51 ऐसी महिलाएं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्टता हासिल की है, शिक्षा, कला, संगीत, साहित्य,लेखन इन महिलाओं का सम्मान किया गया, इस गरिमामयी कार्यक्रम में लावण्या फाउंडेशन की पूरी टीम, संदीप शर्मा,पदमा शर्मा आभा मिश्रा, सरिता शर्मा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , विशिष्ट महिलाओ के लिए आयोजित कार्यक्रम में विधायक एवं कलाकार, अनुज शर्मा, पूर्व महापौर सुनील सोनी, रायपुर की नारी शक्ति, महापौर मीनल चौबे के द्वारा ,महिलाओं का सम्मान किया गया, मुंगेली जिले से डॉक्टर सुधारानी शर्मा को शिक्षा ,साहित्य, लेखन ,एवं सामाजिक कार्यों के लिए नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया, विशिष्ट सम्मान से सम्मानित होने पर, सुधारानी शर्मा ने इसका श्रेय, अपने मार्गदर्शक, प्रोत्साहन देने वाले पति ,विजय कुमार शर्मा एवं अपने लगातार किए जा रहे कार्य ,और कठिन परिश्रम को दिया है, महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, अगर वह ,अपनी लगन, मेहनत, ईमानदारी से, कार्यक्षेत्र में तत्पर रहती हैं, मुंगेली जिले से महिलाओ का प्रतिनिधित्व कर , एवं अपने कार्यों से उन्होंने समस्त महिलाओं को अपना आभार एवं धन्यवाद दिया है, एवं मुंगेली जिले की समस्त महिलाओं को अपना सम्मान समर्पित किया है, और उन्हें हर क्षेत्र में ,आगे बढ़ने के लिए, प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दिया ,सुधारानी शर्मा के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ,शिक्षा दान महादान का कार्य, निरंतर किया जा रहा है , साहित्य सेवा के साथ ही, बच्चों के मनोविज्ञान पर आधारित बाल चनाओं का लेखन , एवं समसामयिक विषयों पर पर अपने विचारों के निरंतर कार्य जारी है, मुंगेली गौरव ,मुख्यमंत्री अलंकरण के साथ ही, इस वर्ष राज्यपाल पुरस्कार के लिए इनका चयन हुआ है मुंगेली जिलाशिक्षाधिकारी सी के धृतलहरे, जिला परियोजना अधिकारी ओ पी कौशिक एवम विकासखंड शिक्षाधिकारी डाॅ.प्रतिभा मंडलोई मैडम के द्वारा भी बधाई एवम शुभकामनाऐ दी गई
