मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻 04/10/2024 दिन शुक्रवार को शासकीय उ. मा. विद्यालय नगर पालिका मुंगेली मे हर्षोल्लास के साथ ड्रेस वितरण का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि संजय वर्मा अध्यक्ष (जन भागीदारी शाला एवं प्रबंधन समिति ) प्रवीण सोनी (सदस्य) प्राचार्य विजय कुमार सोनी ने 9 वी से 12 वी तक अध्ययनरत् छात्रों को स्कूल ड्रेस वितरण किया गया उदबोधन मे वर्मा जी ने कहा की बच्चों को मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया गया और विद्यालय का परीक्षाफल शत् प्रतिशत हो।संचालक शिक्षक किशन लाल देवांगन आये हुए सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया विद्यालय के समस्त शिक्षिकगण्,राधेश्याम राय, प्रकाशचंद नेताम, बलदेव ध्रुव, मनोज कुमार राठौर , खुबचंद देवांगन ,मोनू बेलदार प्रीति परिहार,पुनीता मिश्रा, प्रियंका पैकरा, रत्ना सोनवानी, चांदनी केशरवानी, इंद्राणी यादव, और छात्र उपस्थित रहे