बाहरी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करें– थाना सिटी कोतवाली जी एस यादव

मुंगेली___ थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जी एस यादव ने प्रभार लेते ही शहर के भीतर होटल, ढाबा में कार्यरत बाहरी लोगो को लगातार पता साजी किया जा रहा है । इस दौरान उन्होंने होटल, ढाबा में काम कर रहे लोगों को सिटी कोतवाली लाया गया और आधार कार्ड के माध्यम से फिंगरप्रिंट लगाकर उनका पता लगाया गया। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी जी एस यादव ने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि बाहरी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है, बल्कि संभावित आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना है।
इसी कड़ी में होटल और ढाबों में काम कर रहे ऐसे लोगों की जांच की जा रही है, जो बाहर से आकर यहां रह रहे हैं। थाना प्रभारी ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र में रहने वाले नए लोगों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की जा सके।