Uncategorized

सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को केवाईसी करा कर नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा


70 प्लस के 36360 बुजुर्गो को 5 लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए बनवाना होगा नया आयुष्मान कार्ड

विशेष ख़बर्✍🏻सरकारी व निजी अस्पतालों 5 लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को केवाईसी करा कर नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा कार्ड नही बनवाने पर सरकारी व निजी अस्पतालों राशन कार्ड के प्रकार अनुसार पुरानी लिमिट में ही ईलाज की सुविधा देंगें। बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल 5 लाख और एपील होने पर 50 हजार तक मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी केवाईसी कराने पर बुजुर्गो का सेपरेट आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व इपैंनल निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक स्वयं के ईलाज करा सकेंगंे राशन कार्डो में दर्ज ब्यौरा के अनुसार जिले में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 36360 लोग है इसमें अधिकतर के नाम उनके परिवार के पास मौजुद एपीएल राशन कार्डो में दर्ज है अब तक उन्हे उनके परिवार को जारी राशन कार्ड के प्रकार अनुसार ईलाज की सुविधा मिलती रही है नये स्कीम चुंकि आधार नंबर बेस स्कीम है इसलिए केवाईसी में राशन कार्ड की कोई जरूरत नही पडेगी 70 प्लस आयु वर्ग कें लोग अपने आधार कार्ड से आनलाईन या किसी च्वाईस सेंटर पर पहुच कर आफलाईन कार्ड बनवा सकेगंे
दो बिंदु से समझें, वृद्ध ऐसे कर सकेंगें केवाईसी

  1. घर बैठे- 70 प्लस आयु वर्ग के लोगो के लिए घर बठे केवाईसी करने सबसे अच्छा यह है कि ीजजचेरूध्ध्इमदमपिबपंतलण्दींण्हवअण्पदध् के वेबसाईट पर जांए। सर्च करने पर जो पेज खुलता है उस पर बाई ओर यू ट्यूब के दो लिंक प्रदर्शित होते है एक लिंक 70 प्लस से कम आयु वर्ग के लोगेा के आयुष्मान कार्ड से संबंधित है दुसरे लिंक में वृद्धो के केवाईसी व कार्ड बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है
  2. अधिकृत सेंटर में- बुजुर्गों के लिए केवाईसी करने व कार्ड बनवाने की सुविधा निगम स्तर पर चल रहे संेटरों पर भी उपलब्ध है। जिला नोडल के अनुसार च्वाईस सेंटरों पर भी लोग आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है परिवार के छोटे से अलग 5 लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए 70 प्लस आयु वर्ग के लोगो को नया कार्ड बनवाना अनिवार्य हैै।
    बुजुर्गों को केवाईसी कराना होगा, 5 लाख तक सेपरेट उपचार की सुविधा मिलेगी
    प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना में 70 प्लस आयु वर्ग के लोगो को अलग से 5 लाख रूपये तक मुफ्त ईलाज की सुविधा दी गई है इसके लिए हर वृद्ध को आयुष्मान की निर्धारित वेबसाईज सर्च कर अपने आधार नंबर से केवाईसी करना है ऐसे करने पर ही उन्हे सरकारी व इपैंनल निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक सेपरेट उपचार की सुविधा मिलेगी।

जानिए मुंगेली जिले के किस क्षेत्र में कितने 70 प्लस आयु वर्ग के लोग
ग्रामीण लोरमी-11983
शहरी लोरमी- 758
ग्रामीण मुंगेली-11711
शहरी मुंगेली-1650
ग्रामीण पथरिया-9573
शहरी पथरिया- 685


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button