मुंगेली
मुंगेली महिलाओं ने धूमधाम से मनाया मित्रता दिवस और सावन उत्सव

मुंगेली ✍️दाऊपारा किटी समूह के द्वारा मित्रता दिवस एवम सावन उत्सव का आयोजन पुनीत रेस्टोरेंट मे किया गया, आयोजक सुधारानी शर्मा ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल , प्रकृति संरक्षण,एवम हरियर भुइँया,छतीसगढ़ महतारी की थीम पर सावन उत्सव का आयोजन किया, सभी की सहभागिता प्रशंसनीय रही, प्रतियोगिता मे विजेताओ को ,सावन राजकुमारी का ताज एवम , उतरीय पहनाकर आकर्षक उपहार देकर, सभी को सम्मानित कर कर सावन उत्सव एवम मित्रता दिवस की बधाई एवम शुभकामनाऐ दी गई, कार्यक्रम मे संगीता मिश्रा,आशा बजाज, गीता सोलंकी, रोजी उप्पल, स्नेहा केशरवानी, शिल्पा वाधवा, नीता उप्पल,सुधारानी शर्मा, गायत्री जायसवाल, निधि वाधवा की उपस्थिति रही , कार्यक्रम का सफल संचालन एवम आयोजन सुधा रानी शर्मा के द्वारा किया गया,
Advertisement





