मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻सुचित किया जाता है कि मुगेली शहरवासीयों एवं ग्रामीणवासियों को दिनांक 12.10.2024 को नवरात्री पर्व व दशहरा त्यौहार को चार पहिया वाहन एवं बडे वाहनो को शहर के अंदर जाना प्रतिबंधित है। यातायात व्यवस्था निम्न स्थानो पर किया गया है,
01 रायपुर रोड से आने वाली सभी वाहनो के लिए पार्किंग व्यवस्था कृषि उपज में किया गया है।
02 वाहनो के लिए पार्किंग व्यवस्था रेम्बो स्कुल में किया गया है ।
03 पण्डरिया रोड से आने वाली सभी वाहनो के लिए सेंट जेवियर्स स्कुल मे पार्किंग व्यवस्था किया गया है।
04 लोरमी रोड से आने वाली सभी वाहनो के लिए बैद पेट्रोल पंप के पास पार्किग व्यवस्था किया गया है ।
उपरोक्त पार्किंग जगह व्यवस्था में वाहन खडा करने की अमित गुप्ता यातायात प्रभारी मुंगेली द्वारा सहयोग प्रदान की अपील की गई ।