आज के राशिफल

शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन


मेष- अचानक दूर गये मित्र के संबंध में सुखद समाचार प्राप्त होगा. साहसिक कार्यो की प्रशंसा होगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होने को योग है.

वृषभ- आर्थिक क्षेत्र में प्रयासों में बांछित सफलता मिलेगी. राजकीय कार्यो में लाभ प्राप्त होगा. अधीनस्थ वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा.

मिथुन- कोई ऐसा कार्य संपन्न होगा, जिसके बदले आपको प्रशंसा प्राप्त होगी. मूल्यवान वस्तु प्राप्त होने का योग है. मित्र वर्ग आपको मदद करेंगे.

कर्क- शिक्षा के क्षेत्र में किया गया प्रयास सार्थक होगा. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी. आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. संतोष रहेगा.

सिंह- स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखकर कार्य करें, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. अनावश्यक विवाद को न बढ़ायें. शत्रु वर्ग परास्त होगा.

कन्या- उपहार या सम्मान प्राप्त होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. दूर दराज की यात्रा का योग है. परिश्रम की अधिकता रहेगी. व्यय भी होगा.

तुला- पारिवारिक सुख एवं सहयोग मिलेगा. सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नियमितता का ध्यान रखें. साहस में वृद्धि होगी.

वृश्चिक- दाम्पत्य जीवन सुखमय मधुरतापूर्ण रहेगा. पद प्रतिष्ठा बढे़गी. कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी. बहुप्रतीक्षित कार्य बनने से हर्ष होगा.

धनु- अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा. शुभ कार्यो के बनने का योग है. नियोजित कार्य सफल होगा. यश मिलेगा.

मकर- किसी नवीन योजना का विकास होगा. परिश्रम की अधिकता रहेगी. मित्र वर्ग आपकी मदद करेगा. आपसी मतभेद दूर होंगे. यश मिलेगा.

कुम्भ- आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. कोई ऐसा कार्य न करें, जो आपको आगे चलकर कष्टप्रद हो. जमिथुनजायजाद प्रापर्टी के कार्यो से लाभ प्राप्त होगा.

मीन- पारिवारिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी. शारीरिक कष्ट रह सकता है, किन्तु आपकी सूझबूझ से बाधायें दूर होंगी. लाभ प्राप्त होगा.

पंचांग:-
रा.मि. 26 संवत् 2081 कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा भृगुवासरे दिन 3/0, अश्विनी नक्षत्रे दिन 4/1, वज्र योगे रात 1/46, कौलव करणे सू.उ. 6/18 सू.अ. 5/42, चन्द्रचार मेष, पर्व- अशून्यशयन व्रत, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारम्भ में विचार विमर्श होगा. व्यक्तित्व का विकास होगा. संबंधों में मधुरता आयेगी. वर्ष के मध्य में शारीरिक कष्ट और मानसिक चिन्ता रहेगी. स्वजनांे से मतभेद होगा. पारिवारिक परेशानी में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को नई योजनाओं में सहयोग रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पडे़गा. कर्क राशि के व्यक्तियों को बुद्धि विकास होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कश्ट और मानसिक परेशानी से चिन्ता होगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को विशेष सफलता मिलेगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य सुन्दर, दुबला, पतला, लंबे कद का परिश्रमी होगा. किसी खास विद्या का ज्ञाता होगा. लेखन अध्ययन, रचनात्मक कार्यो में लाभ प्राप्त होगा. माता पिता को जीवन में सुखी रखेगा.

व्यापार भविष्य:-

कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा को अश्विनी नक्षत्र के प्रभाव से जमिथुन के अंदर से प्राप्त होने वाले पदार्थ, तिल, और उड़द कालीमिर्च, लोहा के भाव में तेजी होगी. आज 10 बजकर 30 मिनिट से 20 मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभदायक रहेगा. भाग्यांक 5165 है.

व्रत/दिवस:-

शुक्र ता. 18 सर्वार्थसिद्धि योग 3 बजकर 43 मिनिट दिन तक, कार्तिक स्नान प्रारंभ.


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!