विवेकानंद विद्यालय में गीता जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की प्रतिभा की झलक

मुंगेली। नगर के हृदय स्थल विवेकानंद विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर गीता जयंती धूमधाम से मनाई गई।
मोक्षदा एकादशी के रूप में प्रसिद्ध इस पावन अवसर पर विद्यालय में विगत 24 वर्षों से गीता जयंती मनाने की परंपरा जारी है।दो दिवसीय आयोजन में लगभग 100 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम दिवस में श्लोक गायन, निबंध, रंगोली और व्याख्यान प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर भूमिका कश्यप ने प्रथम, महक यादव द्वितीय और लतेश्वरी साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर मानवी सिंह ठाकुर प्रथम, नवीन साहू द्वितीय और कमलेश्वरी साहू तृतीय रही। उच्च माध्यमिक वर्ग में पूजा चंद्राकर ने प्रथम, मान्या सिंह ठाकुर द्वितीय और हेमलता सप्रे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सूरभि यादव प्रथम, दिशा कुंभकार द्वितीय और रितु सोनकर तृतीय रही। माध्यमिक वर्ग में डिंपी यादव ने प्रथम, रुद्र सोनकर एवं भावना यादव ने संयुक्त रूप से द्वितीय व नवीन पैकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च माध्यमिक वर्ग में शिखा साहू प्रथम, नम्रता घृतलहरे द्वितीय तथा यामिनी सुप्रे व दिव्या यादव संयुक्त रूप से तृतीय रहीं।श्लोक गायन प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर सुषमा साहू प्रथम, चांदनी जोशी द्वितीय व भाविका देवांगन तृतीय, जबकि उच्च माध्यमिक स्तर पर चित्रांजलि साहू प्रथम, आरती पटेल द्वितीय और रुचि केशरवानी तृतीय स्थान पर रहीं। व्याख्यान प्रतियोगिता में हिमांशी साहू प्रथम, पंकज चंद्राकर द्वितीय व प्रिया चंद्राकर तृतीय रहीं।द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में श्री गीता पूजन, पठन, हवन तथा पंडित अयोध्या प्रसाद द्वारा गीता व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी, सह मंत्री यशवंत सिंह, जिला मंत्री पद्मराज सिंह, जिला सह मंत्री मनोज मिश्रा, प्रकाश संतवानी तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स महामंत्री कोमल शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्राचार्य पारथलाल कुलमित्र, सचिव स्वारथ कुलमित्र, सुखनंदन यादव एवं जगदीश देवांगन के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण, अभिभावक व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






