नगर पालिका मुंगेली
सुशासन तिहार 2025 की हुई शुरुआत, वार्डों में आम जनता से मांगे जा रहे आवेदन….

मुंगेली – सुशासन तिहार 2025 का आगाज हो चुका है। मुंगेली के नगरपालिका क्षेत्र वार्डों में सामुदायिक भवन में आम नागरिकों से आवेदन लेकर उनकी समस्याएं और सुझाव दर्ज किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. राहुल देव , एसपी भोजराम पटेल जिला पंचायत सीओ प्रभाकर पांडे नगर पालिका सीएमओ आशीष तिवारी नगरपालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा और सभी अधिकारी और वार्डों पार्षदों ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर राहुल देव ने आवेदकों से सीधी चर्चा कर उनकी मांगें, समस्याएं और सुझाव सुने। यह अभियान जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।