मुँगेली

सुशासन तिहार: संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण

*आम नागरिकों से लिए आवेदन, सीधा संवाद कर सुनी समस्याएं 11 अप्रैल तक समाधान पेटियों में डाले जा सकेंगे आवेदन


 

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻 08 अप्रैल 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 11 अप्रैल तक सभी नगरीय निकाय कार्यालयों और ग्राम पंचायत भवनों में समाधान पेटी स्थापित की गई है, जिसमें आम नागरिक अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन डाल सकते हैं। सुशासन तिहार के प्रथम चरण के पहले दिन बिलासपुर संभागायुक्त  महादेव कावरे, कलेक्टर  राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने जिले के नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया 

संभागायुक्त ने नगरपालिका मुंगेली और विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत गीधा में समाधान पेटियों में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं विभागवार पृथक कर निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम गीधा में पीएम आवास योजना के अंतर्गत कई आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर संभागायुक्त ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि सर्वे का कार्य जारी है और सभी पात्रजनों को योजना का लाभ दिया जाएगा। संभागायुक्त श्री कावरे ने आमजनों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सुशासन तिहार को सफल बनाने हेतु समर्पण भाव से कार्य करने के निर्देश दिए।

*कलेक्टर ने ग्राम दशरंगपुर में पंचायत सचिव को हटाने के दिए निर्देश*

सुशासन तिहार के तहत कलेक्टर ने ग्राम धरमपुरा एवं दशरंगपुर पंचायत भवन पहुंचकर स्वयं ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए। ग्राम धरमपुरा में शिवराज यादव की आवास की मांग पर कलेक्टर ने तत्काल मौका निरीक्षण करने और पात्रतानुसार सर्वे सूची में नाम जोड़ने के निर्देश दिए। कई ग्रामीणों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने मौके पर ऑनलाइन जांच कराकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम दशरंगपुर में अवैध शराब बिक्री और अतिक्रमण की शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच कराने के निर्देश दिए। वहीं पंचायत सचिव के विरुद्ध लापरवाही की शिकायत पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए दशरंगपुर ग्राम पंचायत के सचिव को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत भवन की बदहाल स्थिति को देखते हुए कायाकल्प के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक शिकायत आवेदन के माध्यम से दें, ताकि उसका उचित निराकरण किया जा सके। उन्होंने ग्राम के सर्वांगीण विकास हेतु सभी को मिलजुलकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम के युवाओं से भी संवाद किया और उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, महिला सुरक्षा जैसी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को समझाइश देते हुए कहा कि वे अपने कौशल और ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करें, जिससे ग्राम के समग्र विकास में उनकी अहम भूमिका सुनिश्चित हो सके।

*तीन चरणों में होगा सुशासन तिहार का आयोजन*

कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण में 11 अप्रैल तक आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरा चरण में प्राप्त आवेदनों का विभागीय निराकरण किया जाएगा। तीसरा चरण 05 मई से 31 मई तक प्रत्येक 8 से 15 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर आयोजित कर आवेदनों की स्थिति से अवगत कराया जाएगा एवं हितग्राही को योजनाओं की जानकारी देने के साथ आवेदन लिए जाएंगे। नगरीय निकाय एवं पंचायत भवनों में प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक एवं लोक सेवा केंद्रों में जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर  जी. एल. यादव, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पहले ही दिन नागरिकों में इस पहल को लेकर उत्साह देखा गया। लोगों ने शासन की इस पारदर्शी व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान मिलेगा।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button