केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सौजन्य भेंट, जताया आभार

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

डबल इंजन की सरकार जनता की समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता – तोखन साहू

क्षेत्रीय समस्याओं पर, मंत्री ने जल्द निजात दिलाने बात कही

बिलासपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻: केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू से मुंगेली जिला पंचायत की नवनिर्वाचित सदस्य अंम्बालिका साहू एवं अनिता साहू सहित जनपद सदस्य, पार्षद एवं सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य भेंट की।

इस अवसर पर मंत्री तोखन साहू ने प्रतिनिधियों से संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की एवं उनकी प्राथमिकताओं को ध्यानपूर्वक सुना। क्षेत्रीय विकास एवं जनहित से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री तोखन साहू ने आश्वासन दिया कि डबल इंजन की सरकार जनता की समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने मंत्री तोखन साहू का आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *