Breaking

चोरी की 05 मोटर सायकल सहित आदतन चोर गिरफ्तार साथ ही ATM लूट करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार


आरोपी 1. शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया पिता शम्भू डहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी माखनबाड़ा मगरपारा चौक बिलासपुर

  1. श्रवण कुमार पिता रोहित घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई (अमोरा) थाना जरहागांव जिला मुंगेली
  2. ईश्वर घृतलहरे उर्फ पकला पिता अनुरध घृतलहरे उम्र 20 वर्ष सा. आंगनबाड़ी-02 भिलाई (अमोरा) जिला मुंगेली

कमांक मार्डल हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला बैगनी रजिस्टेशन कमांक CG-10-EN-2857 कीमती 50000 रूपये

प्लस हीरो स्प्लेण्डर प्रो काला सिल्यर CG-28-B-2859 25000 रूपये

हीरो सुपर स्प्लेण्डर स्लेटी नीला CG-28-K-9420 60000 रूपये

हीरो HF डीलक्स काला सिल्वर CG-10-AU-4597 CG-10-AX-7326 60000 रूपये

हीरो HF डीलक्स काला लाल 8000 रूपये

रेंजर सायकल काला

दिनांक 20.08.2024 को मुंगेली बलानी चौक स्थित ATM में प्रार्थी सैय्यद उसमान अली पिता स्व. सैय्यद गरीब अली उम्र 60 वर्ष निवासी चूड़ी लाईन मुंगेली थाना मुंगेली 2000 रूपये निकाल रहा था. उसी समय आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुम्भकार पिता बलदाऊ कुम्भकार उम्र 24 वर्ष निवासी कुम्हारपारा खरीपारा बसीरखान वार्ड मुंगेली थाना मुंगेली ATM में आया और बोला कि मुझे भी जल्दी पैसा निकालना है, और ATM छीन लिया और भागने का प्रयास करने लगा तो प्रार्थी द्वारा मोबाईल से पुलिस को सूचना देने पर तत्काल घटना स्थल पहुंच गई आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, पूछताछ पश्चात् घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, साथ ही लूटा गया ATM, मोबाईल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, सउनि शत्रुहन खुंटे, सउनि कमलफूल साहू, प्र.आर. 63 मनोज सिंह, प्र.आर. 78 प्रमोद वर्मा, प्र.आर. 347 चंद्रकुमार ध्रुव, प्र.आर. 22 तारेलाल कश्यप, प्र.आर. 72 दिलीप साहू, आरक्षक 129 टेकसिंह साहू, 103 अजय चंद्राकर, 185 मनोज टंडन, 298 संजय यादव एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page