Chhattisgarh
गर्मी ने किया बेहाल: स्कूलों में छुट्टियों की उठी मांग!, बच्चों की सेहत खतरे में!

खबरदार न्यूज़ रायपुर ✍🏻: छत्तीसगढ़ में लू जैसे हालात बन गए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा देखते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को बंद करने की मांग की है और इसके लिए मुख्यमंत्री को औपचारिक पत्र सौंपा गया है।
45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा पारा :भीषण गर्मी के चलते बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। इस हालात में बच्चों के लिए स्कूल आना खतरे से खाली नहीं है।
एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि प्रदेशभर के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा तत्काल की जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। छोटे बच्चों के लिए यह मौसम गंभीर खतरा बना हुआ है, क्योंकि वे हीट स्ट्रोक और अन्य गर्मी से जुड़ी बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूल संचालकों और अभिभावकों के बीच भी यही मांग उठ रही है कि चिलचिलाती गर्मी में बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।