Chhattisgarh
पांचराज यादव महासमिति व राज समिति का शपथ ग्रहण व यादव समाज के जीते हुए जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कल 22 मार्च दिन शनिवार दोपहर 1:00 सामुदायिक भवन मुंगेली में है।

मुंगेली पांचराज यादव महासमिति व राज समिति के नवीन पदधिकारि का शपथ ग्रहण एवं पांचराज अंतर्गत नवनिर्वाचित यादव समाज के जनप्रतिनिधि सरपंच पार्षद, जनपद सदस्य उपसरपंच व पंच का सम्मान समारोह का कार्यक्रम कल दिनाक २२ मार्च, शनिवार दोपहर 1 बजे से मुंगेली सामुदायिक भवन पुराना बस स्टेण्ड में आयोजित है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक व पूर्व सांसद प्रत्याशी देवेन्द्र यादव जी, अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजय यादव जी व समाज के वरिष्ठ जन रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक व महासमिति के अध्यक्ष धनीराम यादव ने बताया कि देवेन्द्र यादव जी के मुंगेली आगमन पर यादव समाज द्वारा जगह जगह स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल लाया जाएगा जहाँ समाज के जन प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक यादव समाज उपस्थति की अपील है।
