बिलासपुर – महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 2 वीडियो पोस्ट किये जिसमे पहला वीडियो अपने घर का लोकेशन बताया वही दूसरे वीडियो पर उसने प्रताड़ना व छेड़खानी करने वाले लोगो का नाम लिखा है। महिला ने जैसे ही ये वीडियो ये सोशल मीडिया में शेयर किया उनके जान पहचान वाले लोगो के बीच हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँची, आनन-फानन में महिला द्वारा बताए लोकेशन में तारबाहर और सिविल लाइन की पुलिस को भेजा गया तब तक काफी देर हो चुकी थी,महिला का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे ओर लटका हुआ मिला। जिन्हें परिजनों की मौजूदगी में जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहां दोनों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आत्महत्या के पूर्व प्रियंका सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा ये पोस्ट – आत्महत्या के पूर्व प्रियंका सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा ये पोस्ट – मैं प्रियंका सिंह आत्म हत्या कर रही हूं मेरे मौत के जिम्मेदार पप्पू यादव निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेट मॉल के बाजू साईं दरबार के पीछे दूसरा नागू राव का मकान नीचे किराए से मेरा पड़ोसी डॉ अजीत मिश्रा समर्पण क्लीनिक एडवोकेट हाइकोर्ट दीप्ति शुक्ला बिलासपुर निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग साईं दरबार बाजू गली अनिल शुक्ला साईं दरबार का पंडित पंडित का बेटा विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल श्री राम ज्वेलर्स का मालिक नागू राव उसकी पत्नी पप्पू यादव की पत्नी सभी श्री कांत वर्मा मार्ग साईं दरबार के बाजू गली निवासी है इन सभी की छेड़खानी गुंडा गर्दी से परेशान हो कर आत्म हत्या कर रही हूं।पति-पत्नी के रिश्तों में भी खटास : मृतका के पति अजय सिंह ने बताया कि प्रियंका से उनके रिश्ते अच्छे नही थे एक घर मे साथ रहने के बाउजूद भी उनकी बातचीत नही होती थी। रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत अजय सिंह ने यह भी बताया कि कई बार उसे प्रियंका ने अपने मोबाइल फोन पर ब्लॉक करके रखा हुआ था।
घटना के वक्त एक बेटी घर पर थी मौजूद : सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया की पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी, प्रथम दृष्टया फेसबुक पोस्ट में जिन-जिन लोगो के नाम सामने आए है उन सभी से पूछताछ की जा रही है।