रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनज़र, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने अपने पार्षदों को निर्देश दिया है कि वे अपने पाँच महीने का वेतन पार्टी कोष में जमा करें। यह निर्णय मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है, जिसका उद्देश्य चुनावी फंड की व्यवस्था करना है।
PCC अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने सभी कांग्रेस पार्षदों को पत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जो पार्षद आगामी चुनावों में पुनः टिकट के दावेदार हैं, उन्हें वर्ष 2019-2020 के बीच के पाँच महीने का वेतन पार्टी कोष में जमा करना होगा। यह सहयोग राशि आगामी चुनावों के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के उद्देश्य से मांगी गई है।
इस निर्णय से प्रदेश के कांग्रेसी पार्षदों में हलचल मच गई है, क्योंकि चुनावी तैयारियों के बीच यह नया निर्देश उनके लिए अप्रत्याशित है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इस सहयोग से चुनावी फंड की कमी को पूरा किया जा सकेगा, जिससे चुनावी अभियान को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।