,चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल शहर-शहर गूंजा ‘ईडी-सीबीआई हटाओ, राज्य बचाओ’
कांग्रेस ने 33 जिलों में 2 घंटे तक चक्काजाम किया


बात करें राजधानी की तो अलग-अलग जगहों पर आर्थिक नाकेबंदी के लिए कांग्रेस ने पहले से ही नेताओं को जिम्मेदारी दे रखी है. मैग्नेटो मॉल के पास हाइवे पर जहां शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में मालवाहकों को रोका जा रहा है , तो वहीं विधानसभा रोड सकरी में नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे के नेतृत्व में, दिलबाग ढाबा के पास, साकरा में सांसद छाया वर्मा व अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वही मुंगेली जिले में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा
NH130A गिधा बाईपास मे जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह, जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, संजीत बनर्जी, थानेश्वर साहू, जागेश्वरी वर्मा, आत्मा सिंह क्षत्रिय,श्याम जायसवाल, चुरावन मंगेशकर, चद्रभान बारमते, हेमेंद्र गोस्वामी, लक्ष्मी कांत भास्कर , शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,दिलीप बंजारा, संजय यादव, लोकराम साहू,नरेश पाटले,पुरषोत्तम मार्काे,राजा ठाकुर, रामचंद्र साहू, राजेश छैदहिया, सागर सोलंकी, दीपक गुप्ता, कौशल क्षत्रिय, जैतराम खाण्डे, अनिस मसीह, उमेश धृतलहरे, काके उत्पल, राघव सिंह, भरत पठारी, जित्तू श्रीवास्तव, लक्की गर्ग,याक़ूब अली, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष उर्मिला यादव, मंजू शर्मा, ललिता सोनी, कौशिल्या वर्मा, अनीता विश्वकर्मा, नूरजहां, मायारानी सिंह, सगिरा खान, खुशबू वैष्णव, हेमिन मंगेश्कर, बिंदु यादव, लता रानी वैष्णव, स्वाती ठाकुर, अरविंद वैष्णव, सूरज यादव, संजय चंदेल, कुलदीप पाटले, मकबूल खान संजय जायसवाल, अभिलाष सिंह,, वशिउल्ला , दिलीप कौशिक, काकू पठान, उमेश सोनी, मुकेश साहू, लखन कश्यप, अभिलास यावद विद्यानंद चंद्राकर, देवा धु्रव, रामजी धु्रव, अरूण कुलमित्र, घनुष सेन, ग्वाल दास अनंत, देवा साहू, शंकर साहू, रानू कश्यप, राकेश साहू, एजाज अहमद, रसीद खान, स्माईल खान, पुष्पा शिव धृतलहरे, दीपक साहू, ओकांर यादव, संपत जायसवाल, प्रकाश भार्गव, विष्णु बघेल, राहुल राजपूत, रामकुमार साहू सोनू ठाकुर कन्हैया ठाकुर तामेश्वर राजपूत नन्द साहू राजेंद्र यादव नरसिंह निषाद नामदेव बंजारा कृष्णा यादव अनिल पटेल रमेश राजपूत, तारणी विश्वकर्मा, राजेन्द्र जासवाल, सतीष यादव,राजू जायसवाल, मदन पटेल, अशोक जायसवाल, राम कुमार साहू, कृष्ण कुमार सोनी, भूपेन्द्र साहू, कमलेश्वर जोशी, शत्रुहन सोनकर, आकाश वैष्णव, नौसाद खान, महेन्द्र यादव, याकूब अलि, मकराल यादव, राजेन्द्र जासवाल, विनय यादव, मनिष त्रिपाठी, अभिलास जायसवाल, सुनील सोनी, सालिक बंजारे, कृष्ण कुमार निषाद, राजेन्द्र साहू, कृष्णा यादव, कैलाश श्रीवास, अलि कौसर, नोहर चर्तुवेदी,जाकिर खान, प्रकाश वैष्णव, निहोरा कश्यप, लक्ष्मी जायसवाल, अरूण कश्यप, रमेश कश्यप, खेम सिंह बघेल, लक्की सिन्हा, आकाश वैष्णव, राजा त्रिपाठी,मनोज अहिरवार,धनंजय दूबे, चक्रघर यादव,अभिलाष जायसवाल, सोहन वर्मा, बंटी सोनवानी, कमलेश्वर जोशी, जैत राम खाण्डे, रामजी ध्रुव, खेमसिंह बघेल,फूल सिंह महिलांग, जाकीर हसौन, मुमताज खान, पूरन साहू,धमेन्द्र खाण्डे, घनंजय दूबे, कमलेश्वर जोशी, शेखर बघेल, श्री निवास ठाकुर, विष्णु खाण्डे, आयुष सिंह श्रीनेत, राजेन्द्रप्रसाद यादव, कामता प्रसाद जांगडे, सुरेन्द्रसाहू, मुकेश वैष्णव, सूर्यपाल गर्ग,नानू ठाकुर, जलेश यादव, राजेन्द्र यादव, युगल वर्मा, कलेश्वर गर्ग, मुकेश मिरी, निरंजन साहू, आरिफ खोखर, प्रिंशु दुबे,मनीष साहू,हेमंत मानिक पुरी, मंजीत रात्रे, योगेश्वरंिसह, अजय यादव, विजय पाटले,शोभा साहू, राजेश कुमार, सुरेन्द्र पात्रे, दिलीप साहू, किशन यादव,सरोज यादव, राजेश पाल, जितेन्द्र कुर्रे, जयराम साहू, जलेश्वर राजपूत, संतोष वर्मा, श्रवण साहू, राजेन्द्र गेदले, श्रीराम निषाद, विष्णु साहू, विष्णु बघेल, शेखर बघेल, सूख प्रसाद बंजारा, तुलसी सोनवानी, दिलीप साहू, थानू बघेल, याकूब मेमन, भूपेन्द्र साहू, फूल सिंह महिलांग , सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
वहीं अभनपुर मोहन ढाबा के पास
जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू के नेतृत्व में, आरंग रसनी के पास पूर्व विधायक शिवकुमार डहरीया के नेतृत्व में, तिल्दा के दीनदयाल उपाध्याय चौक में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में और बुडेरा आजाद चौक के पास खरोरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में जुटे हैं.

वहीं बिलासपुर में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता पेंड्रीडीह के पास
बिलासपुर – रायपुर मार्ग (NH130) पर प्रदर्शन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही.
महासमुंद जिले में चार स्थानों पर चक्काजाम
महासमुंद कांग्रेस कमेटी ने जिले के चार जगहों ( NH 53 पर घोड़ारी में, NH 53 पर तुमगांव में, NH 53 पर सरायपाली मेx घंटेश्वरी मंदिर के पास और NH 353 पर टेमरी के पास) पर चक्काजाम किया. घोडारी में जहां पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे, तो वहीं तुमगांव में जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर, सरायपाली में विधायक चातुरी नंद और टेमरी में विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में चक्काजाम किया.
कुसुमकसा तिराहा चौक पर किया चक्काजाम
बालोद जिला में कांग्रेस ने आज राजनांदगांव-बालोद-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग कुसुमकसा तिराहा चौक पर चक्काजाम किया. कांग्रेसियों का आरोप हैं कि सत्ता में बैठी सरकार विपक्ष का आवाज दबाने ED और सीबीआई का सहारा ले उन्हें परेशान कर रहीं हैं. चक्कजाम में क्षेत्रीय विधायिका अनीला भेड़िया, संजारी बालोद विधायिका संगीता सिन्हा मौजूद हैं.

रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
कांग्रेस पार्टी के प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन के तहत कवर्धा में आज जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर तंबू गाड़ कर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.
प्रदर्शनकारियों ने “ईडी-सीबीआई हटाओ, अडानी भगाओ – राज्य बचाओ” जैसे नारे लगाए. यह चक्का जाम दोपहर 2 बजे तक जारी रहने की संभावना है. प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो. यातायात प्रभावित होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.