(प्रीतेश अज्जू आर्य ) मुंगेली ✍🏻: बीजापुर के युवा और निडर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश एक बड़े ठेकेदार के परिसर मे बने सेफ्टीक टैंक से बरामद हुई. जिसके बाद प्रदेश भर मे इस नृशन्स हत्या की निंदा कर हत्यारों को कड़ी सजा देने की माँग हो रही है .
पत्रकारों ने एक स्वर मे आरोपियों को सजा दिलाने और पुरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने कहा. सदस्यों ने दिवंगत पत्रकार को अपनी श्रद्धांजलि दी.
हत्याकांड के विरोध मे पुरे प्रदेश मे पत्रकारों मे गहरा रोष है. रेस्ट हाउस से निकलकर पत्रकार ‘कैंडल’ मार्च करते .मुख्य मार्ग से होते हुए जयस्तंभ में पहुचे और दो मिनट का मौन रखा सभी कलेक्टोरेट पहुंचे जहाँ प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी और पूरे प्रेस क्लब के सदस्यों ने ADM निष्ठा पांडे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
पत्रकार साथी की हत्या से व्यथित अपनी सुरक्षा को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बहु प्रतिक्षित पत्रकार सुरक्षा क़ानून प्रदेश मे शीघ्र लागु करने मांग की है. साथ ही हाईकोर्ट के जजों की निगरानी इस हत्या कांड की निष्पक्ष और गहराई से जाँच कराने निवेदन किया है.
जिसमे मुंगेली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी मनोज अग्रवाल शैलेन्द्र जायसवाल सुनील पाठक प्रमोद पाठक सुशील शुक्ला जयकुमार ताम्रकार भूपेन्द्र सिंह स्वतंत्र तिवारी रोहित कश्यप रामपाल सिह अक्षय लहरें रोमी अग्रवाल प्रीतेश अज्जू आर्य वाजिद ख़ान निखलेश लाल अनिल पात्रे डेविड बंजारे आनंद गुप्ता मनीष नामदेव अखिल टोंडर योगेश साहू कन्हैया यादव राजेश खन्ना अतुल श्रीवास्तव संतोष पाठक अलीम मिर्ज़ा नईम ख़ान कोमल देवांगन सहित सभी पत्रकार मौजूद थे