[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]
मुंगेली में बिजली कटौती की समस्या को लेकर लोगों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है। बढ़ती गर्मी के बीच घंटों बिजली गुल रहने से आमजन को काफी परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक तरफ बिजली का बिल बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर कटौती भी बढ़ती जा रही है, जिससे वे दोहरी मार झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से बिजली बार-बार बंद हो रही है, जिससे व्यापार, घरेलू कामकाज और छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वहीं, बिजली विभाग से शिकायत करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। लोगों की मांग है कि प्रशासन और बिजली विभाग इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें, ताकि गर्मी के मौसम में राहत मिल सके।