राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में मुंगेली के 12 खिलाड़ियों का चयन,बढ़ाएंगे जिले का गौरव…

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

छत्तीसगढ़ प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻– रेन सीन कान छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन, मुंगेली जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए मुंगेली जिले के 12 होनहार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों की सूची में दिव्या भोसले चंद्रदेव सिंह नमीषा सोनवानी दिनेश वर्मा देवराज साहू हर्षित सोनवानी यशराज सोनवानी समर शास्त्री अभिषेक पाटले आकांक्षा मरकाम मुस्कान यादव सूरज निर्मलकर, का नाम शामिल है सभी खिलाड़ी मुंगेली जिले के प्रशिक्षक बहोरन वर्मा के नेतृत्व में कराटे के विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

अब ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी मुंबई और देहरादून में आयोजित होने वाले नेशनल टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में अपना दमखम दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत एस मिश्रा ने यह बताया कि, यह मुंगेली जिले के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि इस जिले के युवा अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे।
मुंगेली जिले के इन खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बिल्हा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सरगांव मंडल अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, सरगांव, जिला पंचायत सदस्य और सरगांव के सभी पार्षदों ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बताया गया कि नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पोषण यादव तथा प्रदेश पदाधिकारी रणजीत सिंह भी इसी संस्था के प्रशिक्षित है।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा
“आप सभी ने कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासन के बल पर इस उपलब्धि को हासिल किया है। हम आप सभी से आशा करते हैं कि आप राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और अपने गांव, ब्लॉक, जिला और राज्य का नाम रोशन करेंगे। हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।”
छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन एवं मुंगेली जिला कराटे एसोसिएशन के जिला प्रशिक्षक बहोरन वर्मा ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने इससे पहले राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ।
उन्होंने कहा,
“कराटे न केवल एक खेल है, बल्कि यह आत्मरक्षा, अनुशासन और मानसिक मजबूती का एक महत्वपूर्ण साधन भी है। हमारे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करेंगे और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करेंगे,।
यंह सभी खिलाड़ी कई महीनों से कठिन अभ्यास कर रहे हैं। इनके प्रशिक्षण में प्रतिदिन कई घंटे की मेहनत शामिल है, जिसमें फिटनेस ड्रिल, कराटे की तकनीकी दक्षता, मानसिक तैयारी और आत्मरक्षा की रणनीतियां शामिल हैं।

प्रशिक्षक बहोरन वर्मा ने जानकारी में बताया कि,
“हमारे खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है। यह सफर आसान नहीं था, लेकिन इनकी लगन, कड़ी मेहनत और कोचों के मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया है। अब जब वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे, तो हम उनसे पदक जीतने की पूरी उम्मीद करते हैं।”

मुंगेली कराटे संघ का योगदान

मुंगेली जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने भी इन खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि कराटे संघ हमेशा से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता रहा है।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा,
“मुंगेली जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारी संस्था निरंतर प्रयासरत है। कराटे केवल आत्मरक्षा का एक साधन ही नहीं, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल भी है, जिसमें हमारे जिले के बच्चे अच्छा कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”
इंन खिलाड़ियों की सफलता में उनके परिवार, स्कूल और समुदाय का भी विशेष योगदान रहा है। उनके माता-पिता और प्रशिक्षकों ने उनकी हर संभव सहायता की, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन कर सकें।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा,
“हम अपने खिलाड़ियों के हर कदम पर उनके साथ हैं। खेलों के माध्यम से ही बच्चे अनुशासन, मेहनत और आत्मनिर्भरता सीखते हैं। हमारी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ रहेंगी।”
मुंगेली जिला कराटे एसोसिएशन, रेन सीन कान छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन और पूरे जिले की जनता इन युवा कराटे खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा
“राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलना बड़ी उपलब्धि है। हम आशा करते हैं कि ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से देशभर में मुंगेली जिले का नाम रोशन करेंगे।”
इस ऐतिहासिक क्षण पर मुंगेली डिस्ट्रिक्ट कराटे यूनियन की ओर से सभी 12 खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रदान की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *