मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻आम जनता को सूचित किया जाता है कि आगामी धनतेरस और दीपावली त्यौहार को देखते हुए मुंगेली शहर कि यातायात व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन के लिये दिनांक 29/10/24 से पड़ाव चौक मे पार्किंग कि व्यवस्था सी ऍम ओ ऑफिस के बगल मे किया गया है एवं पुराना वेयर हॉउस मे पार्किंग सुविधा रखी गई है उसी प्रकार गोल बाजार जाने वालों के लिये पार्किंग पुराना बस स्टैंड के पास पुराना जिला हॉस्पिटल एवं आगर क्लब के पास व्यवस्था कि गई है साथ ही पड़ाव चौक से दाऊ पारा चौक कि ओर जाने वाले बड़े चार पहिया वाहन को रूट डायवर्ट किया गया है जिसे बाई पास से जाना होगा सभी से अपील है कि नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था बनाने मे सहयोग करें ये जानकारी यातायात प्रभारी अमित गुप्ता ने दी