प्रीतेश आर्य बिलासपुर ✍🏻 – व्यापार विहार में आलू प्याज के थोक व्यापारी के साथ ढाई लाख रुपए की उठाई गिरी की वारदात हुई है, घटना सुबह 10:30 बजे की है. महामाया प्याज भंडार का संचालक नारायण दास उर्फ निक्कू व्यापार विहार के श्री गणेश ट्रेडिंग कंपनी आलू प्याज का रेट पूछने गया हुआ था. उसने अपनी एक्टिवा वहान में ढाई लाख रुपए से भरा बैग लटका कर दुकान के भीतर गया.वह आलू प्याज के भाव पूछ ही रहा था, तभी एक युवक वहां पहुंचा और एक्टिव वहां में लटका बैक को लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी लगने के बाद तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस में घटना का सीसीटीवी फुटेज जप्त कर लिया है. मामले में जांच की जा रही है.