मुंगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे राज्य-व्यापी साइबर जन-जागरूकता पखवाड़ा (दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक) अभियान के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा दिनांक 13.10.2024 को स्टार्स ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुंगेली के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा नागरिकों को साइबर अपराध के विषय में जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय बताये गये। पुलिस कप्तान ने बताया कि साइबर अपराध से बचने का सबसे बड़ा हथियार है आपकी जागरूकता और आपकी सजगता। साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए आये दिन नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं, जिनके विषय में लोगों को जानकारी एवं जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि इससे होने वाली आर्थिक हानि से बचा जा सके। इस संबंध में स्टार्स ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली की पूरी टीम एवं महिला मण्डल द्वारा साइबर जागरूकता के संबंध में लोगों को जागरूक रहने हेतु अपील की गयी।
मुंगेली पुलिस द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को साइबर अपराध संबंधी पाम्प्लेट वितरित किये गये जिसके मुख्य बिन्दु निम्नानुसार हैं:-
- सोशल मीडिया पर आया .apk फाईल इंस्टॉल न करें।
- रोड स्टॉल से सिम लेने या पोर्ट कराने से पहले विक्रेता का I.D. Proof चेक कर लें। कोशिश करें कि ऑथराईज्ड मोबाइलशॉप/सिम डीलर से ही सिमकार्ड खरीदें या पोर्ट कराएं।
- व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, एक्स इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, तो अनिवार्य रूप से टू-फैक्टर वेरिफिकेशन ऑन रखें।
- व्हाट्सएप, मैसेन्जर इत्यादि सोषल मीडिया एप पर आए वीडियो कॉल/ऑडियो कॉल को रिसीव न करें।
- फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर रिस्तेदार के थाने में बंद होने की झूठी जानकारी देने वाले फोन कॉल के झांसे में न आयें।
- डिजिटल अरेस्ट नाम की कोई भी कार्यवाही भारतीय कानून में नही है। यदि कोई व्यक्ति आपराधिक कार्य में संलिप्तता होने की बात कहते हुए मोबाइल के कैमेरा के सामने डिजिटल अरेस्ट होने की बात कहकर पैसे की मांग करे तो झांसे में न आएं।
- यदि लोन की आवष्यकता है तो अपने बैंक जाकर संपर्क करें। किसी फर्जी बैंकिंग एप, लोन एप, वेबसाईट या फ्रॉड फोनकॉल के झांसे में आकर अपने पैसे और निजि जानकारी को खतरे में न डालें।
- नियमित अंतराल में अपने सोषल मीडिया अकाउंट, पेमेंट ई-वॉलेट, एटीएम कार्ड इत्यादि का पासवर्ड बदलते रहें।
- सोषल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त अनजान लिंक/यू.आर.एल. पर कभी भी क्लिक न करें।
- गूगल, याहू इत्यादि सर्च इंजन से कभी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करें, संबंधित कंपनी की वेबसाईट पर जाकर ही कस्टमर केयर का नंबर/ई-मेल सर्च करें।
- बच्चे को अच्छे नंबर से पास कराने का झांसा देने वाले फोनकॉल या सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देने वाले फोनकॉल के बहकावे में न आयें।
- रिष्तेदार बनकर पैसे भेजने की बात कहते हुए गलती से ज्यादा रकम ट्रांस्फर करने की झूठी जानकारी देते हुए, बाकी पैसे वापस मांगने की बात कहकर ठगी करने वालों के झांसे में न आयें। सबसे पहले अपने उस रिष्तेदार को फोनकॉल कर सत्यता क्या है जांच लेवें।
- नागरिकों के काम आने वाले कुछ महत्वपूर्ण व्दसपदम च्वतजंसे की सूची:-
मोबाइल गुमने पर अपने नज़दीकी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करायें उसके बाद इस ऑनलाईन पोर्टल पर षिकायत अपलोड करें https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp
साइबर ठगी की घटना होने पर साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें या फिर इस वेब पोर्टल पर करें ऑनलाईन षिकायत। सर्च करेंhttps://www.cybercrime.gov.in
परेषान करने वाले अनजान नंबरों की ऑनलाईन षिकायत करेन के लिए इस पोर्टल का उपयोग करें https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक संजय सिंह (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं प्रभारी साइबर सेल मुंगेली), स्टार्स ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी की टीम से रामपाल सिंह महाबीर सिंह गोखलेश सिंह विनोद यादव अनुराग सिंह , महिला मण्डल मुंगेली की टीम,से पुनीता जयप्रकाश मिश्रा जया गुप्ता राखी रूपवानी और नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।