छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और फ्लैश फ्लड का अलर्ट, अगले 48 घंटे सतर्क रहने की अपील….

खबरदार न्यूज़ ✍️ : छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे सावधानी बरतने के हैं। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ की भी आशंका जताई है। उत्तर बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब और भी सक्रिय होता जा रहा है। इससे अगले 2 से 3 दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। 24 से 26 जुलाई तक उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।वहीं कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा की भी आशंका है। विशेष रूप से बिलासपुर,सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा जिलों में फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ का खतरा जताया गया है।
पिछले 24 घंटों में बम्हनीडीह में सबसे ज्यादा 17 सेमी, अकलतरा में 14 सेमी और घरघोड़ा में 13 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बिलासपुर, जांजगीर, लोरमी, मनेंद्रगढ़, तखतपुर जैसे कई इलाकों में 9 से 12 सेमी तक वर्षा दर्ज हुई है। 25 और 26 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। लेकिन कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर और आसपास के जलग्रहण क्षेत्रों में भूमि की संतृप्तता के कारण निचले इलाकों में जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।लोगों से अपील है कि बिना आवश्यकता के नदी-नालों के पास न जाएं, सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट को गंभीरता से लें। तो आने वाले दो दिन छत्तीसगढ़ में सावधानी के हैं। भारी बारिश के साथ वज्रपात और फ्लैश फ्लड की स्थिति बन सकती है।





