प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻संत लाल दास सांई जी के 25वें गद्दीशीन , महोत्सव के अवसर पर बृज रस संवाद एवं संत समागम का आयोजन 16 से 18 मार्च तक ग्राम रहंगी में किया गया है ।
इस अवसर पर वृंदावन से देवी चित्रलेखा जी के द्वारा बृज रस संवाद कथा का रसास्वादन कराएंगी।आज 15 मार्च को संध्या 5:00 बजे उनका आगमन श्री झुलेलाल मंदिर चक्करभाटा में हुआ,

मन्दिर आगमन पर ढोल बाजे , आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर बरखा भाभी मां के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया ।श्री झुलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप , सिन्धी महिला मंडल के सदस्यों द्वारा उनकी आरती उतारी गई ।
संतलाल दास सांई जी के पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान भगवान झूलेलाल साईं के दर्शन किए। साईं लालदास जी ने मंदिर में 50 वर्षों से प्रज्वलित
अखंड ज्योति की महिमा से देवी चित्रलेखा को अवगत कराया। साथ ही मंदिर के संस्थापक बाबा गुरमुख दास साहेब जी के जीवन द्वारा दीन हीन के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर देवी चित्रलेखा जी का शाल एवं फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया , जिसमें रूप से प्रमुख है बोदरी नगर पालिका के पार्षद विजय भा्,

व,अन्य पाषर्द गण, पूज्य सिंधी पंचायत चक्करभाटा के पदाधिकारी रीयासती पंचायत के अध्यक्ष मनोहर लाल, पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा के पूर्व अध्यक्ष
प्रकाश जेसवानी ,धर्मू भाई बाबा गुरमुख दास सेवा समिति की तरफ से भी उनका स्वागत किया गया महिला मंडल महिला समिति के द्वारा भी स्वागत किया गया । इस अवसर पर देवी चित्रलेखा जी ने कहा कि सांई जी से उनकी भेंट पहले भी कई बार हो चुकी है, निमंत्रण भी मुझे मिला, लेकिन कुछ ना कुछ कारण वंश मौका नहीं मिल पा रहा था जैसे प्रभु की इच्छा नहीं थी, लेकिन अब ऐसा मौका मुझे मिला है की सांई जी इस मंदिर में जो सेवा दे रहे हैं उसके 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं उसके उपलक्ष में कार्यक्रम हो रहा है ऐसा सुनहरे मौके में मुझे आने का मौका मिला है ईस झुलेलाल मंदिर में आने का मौका मिला है मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं और आप जैसे भक्तों का दर्शन करने का अवसर मिला है आज मैं आप सभी भक्तों को निमंत्रण देती हूं 16 से 18 मार्च तक तीन दिवसीय जो भक्ति की गंगा प्रवाहितहोगी उसका रसपान करने हेतु आप सभी भक्त जन,सत्संग और संत समागम कार्यक्रम में जरूर पहुंचे और जो प्यार, इस्नेह है आप लोगों ने दिया है उसके लिए धन्यवाद🙏💕
