Chhattisgarhमुंगेली

जागृति महिला जनकल्याण समिति ने शिक्षिकाओं को किया सम्मानित, राज्यपाल से अलंकृत शिक्षिकाएँ बनीं कार्यक्रम की शोभा


मुंगेली। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शिक्षिकाओं को लगातार सम्मान प्राप्त हो रहा है। हाल ही में राज्यपाल द्वारा शिक्षक सम्मान से अलंकृत श्रीमती दुर्गा तिवारी एवं सुधा रानी शर्मा को बुधवार को जागृति महिला जनकल्याण समिति मुंगेली की ओर से आयोजित समारोह में पुनः सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में समिति की सदस्य उपस्थित रही — समिति की ओर से सावित्री सोनी, प्रमिला चौरसिया, मेघा मिश्रा, संगीता क्षत्रिय, मंजू सोलंकी, शशी सोनी, सुधा राजपूत, लक्ष्मी सोनी एवं रिंकी चंद्रा — को भी उनके शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षिकाएँ समाज की नींव होती हैं। उनके मार्गदर्शन से ही नई पीढ़ी सही दिशा में अग्रसर होती है और एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है। समिति पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि इस प्रकार के सम्मान समारोह शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करते हैं और समाज निर्माण में उनकी ऊर्जा को और सशक्त करते हैं।

गौरतलब है कि जागृति महिला जनकल्याण समिति शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाजसेवा के विविध कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। समिति द्वारा समय-समय पर वन क्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है, वहीं निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित कर जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जाती हैं।

समिति की यह सक्रियता और जनसेवा के प्रति समर्पण न केवल मुंगेली जिले की प्रगति को गति दे रहा है, बल्कि समाज में जनजागरण और प्रेरणा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।



Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!