[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]
मुंगेली ✍🏻प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जरहागांव नगर पंचायत के पहले चुनाव के लिए बड़ा कदम उठाते हुए आत्मा सिंह क्षत्रिय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आत्मा सिंह क्षत्रिय पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व कृषि उपज मंडी, मुंगेली के अध्यक्ष रह चुके हैं।
नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार यहां चुनाव हो रहे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आत्मा सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह इस चुनाव को गंभीरता से ले रही है।
कांग्रेस के इस फैसले को अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे पार्टी के भीतर मजबूत नेतृत्व और रणनीतिक दृष्टिकोण की झलक मिलती है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है।