मुँगेली
भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए सेवा भारती मुंगेली के द्वारा मुंगेली नगर के चौक चौराहा में गौ माता के पानी पीने के लिए कोटना रखा गया

मुंगेली खबरदार न्यूज़ ✍🏻प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सभी भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए में सेवा भारती मुंगेली के द्वारा मुंगेली नगर के चौक चौराहा में गौ माता के पानी पीने के लिए कोटना रखा गया एवं स्थानीय नागरिकों को साफ सफाई एवं पानी भरने की जिम्मेदारी दिया गया इस पल में उपस्थित सदस्य आकाश सोनी.सौरभ बाजपेयी.राजहंस तंबोली. रामकुमार साहू. गजेंद्र साहू.राकेश साहू.रोशन सोनी (पार्षद ). विकास बुनकर. सुनील साहू. खेमन्त साहू. सचिन जैन अनिल सोनकर सेवा भारती के अन्य सदस्य उपस्थित रहे