रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक बहुमंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे के वक्त इमारत में काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और अब तक कई मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 3 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अब तक कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी है।
इमारत गिरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मलबे में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम पूरी कोशिश कर रही है।