बेमेतरा के संस्कृति व्यापार मेले में मुंगेली के डां. मनीष बंजारा हुए सम्मानित

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻- ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा द्वारा आयोजित संस्कृति व्यापार मेला 2025 के समारोह में मुंगेली के डां.मनीष बंजारा को चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें बेमेतरा के व्यापार मेले के मंच में विधायक दीपेश साहू एवं आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा मेमेंटो देकर किया गया। उल्लेखनीय है कि दूसरे जिले में सम्मानित होकर डां. मनीष बंजारा ने मुंगेली का गौरव बढ़ाया है। बता दे कि मुंगेली के व्यापार मेले में उन्हें मुंगेली जिला गौरव सम्मान से नवाजा गया था। डां. मनीष बंजारा ने बताया कि अपने पेशे के साथ सहज जीवन जी कर मनुष्यता व मानवता को बढ़ाने के लिए हमारे जीवन का कोई न कोई योगदान होना चाहिए। मेले के बारे मे उनका मानना है कि मेला आदिकाल से जीवन के सफर में रहा है। लेकिन आज मेले का स्वरूप बदल कर विकसित हुआ है। जो संस्कृति का पहचान बतलाता है और लोगो का नये चीजों से अवगत कराते हुए स्थानीय उत्पाद को मेले के माध्यम से परिचत कराते हुए स्थानीय उद्योग को अवसर प्रदान कराता है। उन्होंने माॅं भद्रकाली के पावनधरा बेमेतरा में संस्कृति व्यापार मेले के आयोजकों को 9 वर्ष से आयोजित मेले के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि यह मेला आगे प्रगति कर बेमेतरा का नाम रोशन करे यही मेरी शुभकामनाएं है।